अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता 16 सितंबर को दिल्ली में सकारात्मक माहौल में फिर से शुरू हुई. अमेरिकी सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने भारत के साथ व्यापार समझौते के अगले कदमों पर चर्चा की. दोनों देशों ने व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने के लिए प्रयास तेज करने का संयुक्त निर्णय लिया है.