भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अफगानिस्तान की स्थिति पर प्रस्ताव पर वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और इस रुख को कूटनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना गया. भारत ने अफगानिस्तान में सकारात्मक और संतुलित नीति अपनाने पर जोर दिया, जिससे संघर्ष के बाद की स्थिति में सुधार हो सके. भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान की है, जिसमें गेहूं, दवाएं, कीटनाशक और महिलाओं के पुनर्वास के लिए सामग्री शामिल है.