HRCBM का दावा है कि बांग्लादेश में पिछले 11 महीनों में ईशनिंदा से जुड़ी कम से कम 73 घटनाएं हुई हैं मानवाधिकार संगठन का दावा है कि ईशनिंदा का आरोप अब जमीन हड़पने और दुश्मनी निकालने का हथियार बन चुका है HRCBM ने चेतावनी दी है कि ये घटनाएं महज हिंसा नहीं बल्कि बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों को खत्म करने की साजिश है