पाकिस्तान में इमरान खान की मौत की अफवाहें फैल रही हैं, उनकी तीन बहनों ने अदियाला जेल के बाहर धरना दिया है. अब से पहले शायद ही कभी इमरान की बहनों में इतना कुछ सुना गया था. बहनों ने भाई को बस 5 मिनट देखने की गुहार लगाई. इमरान की चार बहनें हैं, रुबीना खान, अलीमा खान, उजमा खान और रानी खान या नोरीन नियाजी और एक बहन लंदन में हैं.