अदियाला जेल 142 साल पुरानी और पाकिस्तान की कुख्यात जेल है, जिसमें कई पीएम-राष्ट्रपति कैद रह चुके हैं पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो को इसी जेल में फांसी दी गई थी, उसके बाद जिया-उल-हक ने इसे तुड़वा दिया था 26/11 के मास्टरमाइंड लखवी समेत कई दुर्दांत आतंकियों को भी इसी जेल में कैद रखा जा चुका है