बांग्लादेश में अगले महीने आम चुनाव होने हैं, लेकिन महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर हिंसा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. जनवरी से जून 2025 के बीच जेंडर आधारित हिंसा बढ़ी है, जिसे धार्मिक कट्टरता से जोड़कर देखा जा रहा है. हिंदू और जातीय अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं, जिनमें पीट-पीटकर हत्या और अन्य हिंसात्मक घटनाएं शामिल हैं.