पाकिस्तान की हैंगर-क्लास सबमरीन पूरी तरह से चीन में निर्मित है, जो इसकी रक्षा क्षमता पर निर्भरता दर्शाती है. पिछले पांच वर्षों में पाकिस्तान के आयातित हथियारों में से लगभग 81 फीसदी चीन से लिए गए, ये निर्भरता दिखाती है. पाकिस्तान का अंतरिक्ष कार्यक्रम भी चीन पर निर्भर है, रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट चीन की मदद से लॉन्च हुआ है.