केरल की निमिषा प्रिया को यमन में नागरिक तलाल अब्दो मेहदी की हत्या के जुर्म में 16 जुलाई को मौत की सजा दी जानी है. निमिषा की जान बचाने के लिए यमनी नागरिक के परिवार को एक मिलियन डॉलर की ब्लड मनी का ऑफर दिया गया है. यमनी नागरिक के परिवार ने इस ऑफर पर अभी हां या ना, कुछ नहीं कहा है. निमिषा को बचाने के लिए परिवार की माफी जरूरी है.