खालिदा जिया के निधन और तारिक रहमान की वापसी से BNP को चुनावी बढ़त मिलती दिख रही है. BNP-जमात गठबंधन और इस्लामी दलों की मजबूती से सत्ता समीकरण बदल रहे हैं. भारत निष्पक्ष, समावेशी चुनाव चाहता है, अल्पसंख्यक हिंसा पर चिंता बनी हुई है.