हूती समूह ने गाजा में युद्धविराम टूटने पर इजरायल के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन हमले फिर से शुरू करने की चेतावनी दी हूती के नए चीफ ऑफ स्टाफ यूसुफ अल-मदनी ने हमास को समर्थन देते हुए बलिदान के लिए तैयार रहने का वादा किया है अक्टूबर 2023 में गाजा युद्ध शुरू होने के बाद हूती ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन हमले किए थे