US के ग्रीनवुड में BAPS स्वामीनारायण मंदिर के मेन साइनबोर्ड पर भारत विरोधी संदेश स्प्रे पेंट से लिखे गए हैं. भारत के शिकागो महावाणिज्य दूतावास ने घटना की निंदा करते हुए स्थानीय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. BAPS ने बताया कि एक साल में यह मंदिर पर हुई चौथी धार्मिक-विरोधी अपवित्रता की घटना है.