आठ वर्षीय हिंदू छात्र को लंदन के स्कूल में माथे पर तिलक लगाने के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा कर्मचारियों ने बच्चे से तिलक लगाने की धार्मिक प्रथा का औचित्य बताने को कहा और इसे अनिवार्य नहीं माना INSIGHT UK ने स्कूल के व्यवहार को धार्मिक भेदभाव माना और स्थानीय शिक्षा प्राधिकरण से इस मामले पर बातचीत की है