गिनी-बिसाऊ में चुनाव के बाद राजनीतिक विवाद के बीच सेना ने नागरिक सरकार को हटाकर सत्ता अपने हाथ में ले ली है राष्ट्रपति उमारो सिसोको एम्बालो तख्तापलट के बाद हिरासत में लिए जाने के बाद सेनेगल भाग गए हैं सेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल होर्टा एनटैम को एक साल के लिए संक्रमणकालीन राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है