एलन मस्क ने ट्विटर को X में बदलने के बाद अब विकिपीडिया से बेहतर ग्रोकिपीडिया बनाने की घोषणा की है ग्रोकिपीडिया को उनकी AI कंपनी xAI के ग्रोक चैटबॉट द्वारा संचालित किया जाएगा, ज्ञान का भंडार बनाने का दावा मस्क के अनुसार ग्रोकिपीडिया ब्रह्मांड को समझने के xAI के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण और आवश्यक कदम होगा