दुनिया के सबसे बड़े फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा प्लांट में रिएक्टर नंबर 6 को फिर से शुरू कर दिया गया है फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट को 2011 में सुनामी के बाद रेडिएशन फैलने की वजह से बंद करना पड़ा था चिंता की बात ये है कि प्लांट का संचालन वही कंपनी टेपको कर रही है, जिस पर फुकुशिमा त्रासदी में सवाल उठे थे