स्विट्जरलैंड में कुत्ते पालने के लिए मालिकों को टेस्ट और प्रैक्टिकल पास करना होता है तथा पालतू जानवरों का हेल्थ इंश्योरेंस अनिवार्य है. जर्मनी में कुत्तों का रजिस्ट्रेशन और हर साल डॉग टैक्स देना जरूरी है, जो शहर और नस्ल के आधार पर अलग-अलग होता है. ऑस्ट्रिया में पालतू जानवरों की दुकानों में कुत्तों की बिक्री पर प्रतिबंध है और पशुओं के खिलाफ क्रूरता रोकने के लिए सख्त कानून लागू हैं.