फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को आपराधिक षड्यंत्र के जुर्म में पांच साल की जेल की सजा दी गई है सरकोजी को 2007 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए लीबिया के नेता गद्दाफी से फंड लेने की साजिश में दोषी पाया गया था सरकोजी को गद्दाफी की अंतरराष्ट्रीय छवि सही करने के बदले चुनाव के लिए पैसे लेने की साजिश में दोषी ठहराया गया