इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर की स्थापना 1979 में खामेनेई ने की थी और ये उन्हीं के प्रति वफादार है IRGC के पास थल सेना, नौसेना, हवाई क्षमताएं और बड़ा खुफिया नेटवर्क है. बजट का बड़ा हिस्सा इसी पर खर्च होता है कई पश्चिमी देशों और मानवाधिकार संगठनों ने IRGC पर दमन और आतंकवाद का आरोप लगाते हुए बैन लगा रखा है