UN रिपोर्ट के अनुसार हर दिन करीब 137 महिलाओं या लड़कियों की उनके साथी या परिवार द्वारा हत्या होती है. 83,000 महिलाओं और लड़कियों की पिछले वर्ष हत्या हुई, जिनमें से 60% साथी या परिवार के सदस्यों ने की. करीब हर 10 मिनट में एक महिला या लड़की की हत्या उसके साथी या परिवार के सदस्य द्वारा की जाती है.