यूरोप में दस दिनों की हीटवेव के दौरान 12 शहरों में लगभग दो हजार तीन सौ लोगों की गर्मी से संबंधित मौतें हुईं. अध्ययन में बार्सिलोना, मैड्रिड, लंदन और मिलान जैसे 12 शहर शामिल थे, जहां तापमान में जलवायु परिवर्तन के कारण चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हुई. यूरोपीय संघ की कॉपरनिकस जलवायु सेवा ने जून 2025 को अब तक का सबसे गर्म जून महीना बताया, जिसमें कई क्षेत्रों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.