कंबोडिया-थाईलैंड के बीच विवादित सीमा क्षेत्र एमराल्ड ट्रायंगल पर लड़ाई शुरू, कम-से-कम नौ नागरिक मरे हैं. एमराल्ड ट्रायंगल क्षेत्र डांगरेक पर्वत और मेकांग नदी बेसिन में स्थित है, जहां कई प्राचीन हिंदू मंदिर हैं. 1904 की फ्रांसीसी संधि और बाद के विवादों के कारण सीमा विवाद ने कई बार सैन्य संघर्ष को जन्म दिया है.