EU ने X के AI चैटबॉट ग्रोक पर महिलाओं और बच्चों की अश्लील डीपफेक तस्वीरें फैलाने का आरोप लगाकर जांच शुरू की है ग्रोक में इमेज एडिट बटन के कारण यूजर्स ने महिलाओं और बच्चियों की तस्वीरों में अश्लील बदलाव कर वायरल कर दीं एलन मस्क की एआई कंपनी xAI के खिलाफ एक महिला ने डीपफेक तस्वीरों से हुए मानसिक पीड़ा के कारण मुकदमा दायर किया है