अफगानिस्तान में 31 अगस्त की रात 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे 1,457 लोग मारे गए और 3,394 घायल हुए हैं. भूकंप में 6,700 से अधिक घर पूरी तरह ढह गए और दूरदराज के इलाकों में राहत पहुंचाना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोग और राहत एजेंसियां बचाव कार्य धीमा और असमान रूप से चलने की बात कह रही हैं.