भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर तीन दिनों की यात्रा पर चीन पहुंचे और तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे. बीजिंग पहुंचने के बाद जयशंकर ने चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की और भारत के एससीओ अध्यक्षता समर्थन की जानकारी दी. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार पर चर्चा हुई और जयशंकर ने आशा जताई कि उनकी यात्रा सकारात्मक ट्रेंड बनाए रखेगी.