दुबई ने देइरा इलाके में दुनिया की पहली गोल्ड स्ट्रीट बनाने का ऐलान किया है जो गोल्ड डिस्ट्रिक्ट में होगी इस गोल्ड डिस्ट्रिक्ट में एक हजार से अधिक नामचीन ज्वेलर्स और गोल्ड ट्रेडर्स के शोरूम एक जगह पर होंगे यहां रिटेल और थोक में गोल्ड की खरीदारी के साथ-साथ गोल्ड और बुलियन में निवेश का भी अवसर मिलेगा