अमेरिका ने 1 अगस्त से कई देशों के सामानों पर 25% से 40% तक रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप प्रशासन के मुताबिक, ये टैरिफ, व्यापार घाटे को संतुलित करने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है. जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और अन्य देशों पर नए टैरिफ लगाए जाएंगे. दरें 25 से 40 फीसदी के बीच हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी दी है कि टैरिफ से बचने की कोशिश करने वाले देशों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.