ब्रिक्स की अमेरिकी विरोधी नीतियों से जुड़े देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की ट्रंप की धमकी दी है. ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि इस नीति के लिए कोई अपवाद नहीं होगा यानी हर देश पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया जा सकता है. ब्रिक्स देशों ने अपने घोषणापत्र में बिना नाम लिए अमेरिका और ट्रंप की आलोचना की है. ब्रिक्स घोषणापत्र में एकतरफा टैरिफ वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई है.