डलास, टेक्सास में भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की उनके सहकर्मी ने गला काटकर हत्या की. आरोपी योरडानिस कोबोस-मार्टिनेज क्यूबा का अवैध प्रवासी है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अवैध आप्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही.