डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान को मिलाकर C5 समूह बनाने की योजना पर विचार कर रहे हैं- रिपोर्ट C5 समूह की स्थापना G7 की तुलना में अलग होगी, जिसमें अमीर और लोकतांत्रिक देशों की शर्त नहीं होगी इस समूह का पहला एजेंडा मध्य पूर्व में सुरक्षा और इजरायल-सऊदी अरब के संबंधों को सामान्य बनाना होगा- रिपोर्ट