डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन से इस साल दोबारा मिलने की संभावना जताई और अपनी दोस्ती को याद किया. साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग से मुलाकात से पहले ट्रंप सोशल मीडिया पर उस देश की आलोचना करते दिखे. ली ने कहा कि नॉर्थ कोरिया हर साल दस से बीस परमाणु हथियार और मिसाइल बनाने में सक्षम हो सकता है.