अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को 50 दिनों के भीतर यूक्रेन युद्ध समाप्त करने या नए गंभीर आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने नाटो के माध्यम से यूक्रेन को अरबों डॉलर के हथियारों की आपूर्ति की योजना बनाई है, जिसमें पैट्रियट एंटी-मिसाइल बैटरी शामिल है. ट्रंप ने कहा कि रूस पर लगाए जाने वाले नए टैरिफ लगभग सौ प्रतिशत होंगे और ये सेकेंडरी टैरिफ रूस के साझेदार देशों को भी प्रभावित करेंगे.