अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को शांति के लिए प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया हेतु तीन से चार दिन की डेडलाइन दी है. ट्रंप के प्रस्ताव में युद्धविराम, बंधकों की रिहाई, हमास का निरस्त्रीकरण और इजरायल की चरणबद्ध वापसी शामिल है. ट्रंप की योजना में युद्ध के बाद एक ट्रांजिशनल अथॉरिटी बनाने का प्रस्ताव है जिसका नेतृत्व वे स्वयं करेंगे.