अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी और इसे डॉलर कमजोर करने की साजिश बताया. ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल्स पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही, लेकिन कंपनियों को लगभग डेढ़ साल का समय देने का आश्वासन दिया. ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका समेत कुल 11 देश शामिल हैं, जो ट्रंप की टैरिफ नीतियों की आलोचना करते हैं.