डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग से जेफ्री एपस्टीन मामले की सभी ग्रैंड जूरी की गवाही सार्वजनिक करने का औपचारिक अनुरोध किया है. ट्रंप ने आलोचकों को उग्र वामपंथी पागल करार देते हुए उनकी पारदर्शिता की मांगों को राजनीतिक साजिश बताया है. एपस्टीन की 2019 में जेल में हुई मौत को आत्महत्या माना गया, लेकिन इससे जुड़े संदेह और विवाद जारी हैं.