ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के नौ महीने के भीतर विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी ने कई राज्यों में चुनाव जीते हैं न्यूयॉर्क के मेयर पद पर भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने जीत हासिल की है जो ट्रंप के निशाने पर रहे हैं वर्जीनिया में पहली डेमोक्रेट महिला स्पैनबर्गर गवर्नर चुनी गईं जबकि गजाला हाशमी लेफ्टिनेंट गवर्नर बनी हैं