इजरायल के पीएम नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक 7 जुलाई को होगी. ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच समझौते की उम्मीद जताई है, जिसमें बंधकों की रिहाई शामिल है. इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता दोहा में शुरू हुई, जिसका लक्ष्य युद्धविराम और बंधकों के बदले रिहाई है. नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के साथ मुलाकात समझौते को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है.