डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के न्यूयॉर्क मेयर चुनाव के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी पर तीखा हमला किया है. भारतीय-अमेरिकी फिल्ममेकर मीरा नायर के बेट जोहरान ममदानी ने डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव जीता है. डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी को "100% कम्युनिस्ट पागल" बताया.