जेफरी एपस्टीन नाबालिग लड़कियों की तस्करी और यौन शोषण के कारण कुख्यात था. उसका एक प्राइवेट आइलैंड था. एपस्टीन ने कई अमीर और प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध बनाए, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप और बिल क्लिंटन शामिल हैं. द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया कि ट्रंप ने एपस्टीन को एक विवादित जन्मदिन पत्र लिखा था.