श्रीलंका में चक्रवाती तूफान दित्वाह के कारण फंसे करीब 400 भारतीयों को वायुसेना ने सुरक्षित निकाला है वायुसेना ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत कोलंबो से त्रिवेंद्रम के बीच शटल फ्लाइट और हेलीकॉप्टर सेवाएं चलाई हैं वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने कोटमाले क्षेत्र में फंसे 45 लोगों को निकाला जिसमें कई विदेशी नागरिक शामिल थे