दिल्ली विस्फोट में जैश-ए-मुहम्मद के आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर ने संभवतः शू-बॉम्ब का इस्तेमाल किया था- सूत्र 2001 में अल-कायदा मेंबर रिचर्ड रीड ने अमेरिकी फ्लाइट में विस्फोट के लिए शू बम के इस्तेमाल करने की कोशिश की थी रिचर्ड रीड को गिरफ्तार कर आजीवन कारावास की सजा मिली और वह कोलोराडो की अधिकतम सुरक्षा जेल में है