चीन की डालियान पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी ने एक छात्रा को विदेशी पुरुष के साथ संबंध होने के आरोप में निष्कासित करने का नोटिस जारी किया है. यूनिवर्सिटी ने छात्रा के व्यवहार को समाज पर बुरा प्रभाव डालने वाला बताया और इसे राष्ट्रीय सम्मान को ठेस पहुंचाने से जोड़ा है. चीन के सरकारी अखबार ने यूनिवर्सिटी के फैसले पर सवाल उठाए, साथ ही पर्सनल इन्फॉर्मेशन प्रोटेक्शन लॉ का उल्लंघन बताया है.