दलाई लामा ने पुष्टि की है कि पुनर्जन्म की परंपरा जारी रहेगी और केवल गैडेन फोडरंग ट्रस्ट को उत्तराधिकारी चुनने का अधिकार होगा. चीन ने दलाई लामा के पुनर्जन्म को अपनी केंद्र सरकार की मंजूरी से जोड़ते हुए कहा है कि अगले दलाई लामा की पहचान स्वर्ण कलश के माध्यम से की जाएगी. चीन ने 1995 में दलाई लामा की पसंद के छह साल छोटे लड़के को हटाकर ग्यालत्सेन नोरबू को 11वें पंचेन लामा के रूप में नियुक्त किया था.