दलाई लामा 6 जुलाई को 90 वर्ष के हो जाएंगे, यह उनका विशेष जन्मदिन है. वे 14वें दलाई लामा हैं. संकेत दिया है कि वह अपने संभावित उत्तराधिकारी के बारे में और अधिक कह सकते हैं. शायद नाम का ऐलान कर दें. दलाई लामा ने 1959 में तिब्बत से निर्वासित होकर भारत में शरण ली थी. उन्होंने तिब्बती लोगों के लिए स्वायत्तता और धार्मिक स्वतंत्रता की मांग की है.