कोलंबिया में कार बम विस्फोट और पुलिस हेलीकॉप्टर पर हमले में कम से कम सत्रह लोग मारे गए हैं. हेलीकॉप्टर पर ड्रोन के हमले में बारह पुलिस अधिकारी मारे गए, जो कोका पत्ती नष्ट करने जा रहा था. राष्ट्रपति पेट्रो ने हमलों के लिए FARC के असंतुष्ट गुट और गल्फ क्लान ड्रग कार्टेल को जिम्मेदार ठहराया.