ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार सुबह तक चीन के 17 सैन्य विमानों और 7 नौसैनिक जहाजों की गतिविधियां दर्ज कीं. आठ चीनी सैन्य विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य की मध्य रेखा पार कर वायु रक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया. ताइवानी सेनाओं ने स्थिति की निगरानी की और विमान, नौसैनिक पोत और तटीय प्रणालियों को सक्रिय जवाबी कार्रवाई की.