इटली के अधिकारियों ने मिलान के मालपेंसा एयरपोर्ट पर एक चीनी नागरिक जू जेवेई को अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय वारंट के बाद गिरफ्तार किया है. जू जेवेई पर आरोप है कि वह चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय के निर्देश पर अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन रिसर्च से जुड़े वैज्ञानिकों को निशाना बनाता था. अमेरिका ने जू जेवेई को टेक्सास में प्रत्यर्पित करने के लिए इटली को औपचारिक अनुरोध भेजा है, जहां वह हैकिंग और पहचान चोरी के आरोपों का सामना करेगा.