तिब्बत की निर्वासित सरकार के नेता ने चीन के सक्रिय तौर पर भारतीय नेताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. चीन की रणनीति में प्रभावशाली लोगों को अपने पक्ष में करना शामिल है, जिसे एलीट को-ऑप्शन कहा जाता है. डॉ. सांगे ने कहा कि चीन भारत के साथ-साथ पड़ोसी देशों में भी सत्ताधारी वर्गों को अपने पक्ष में करता रहा है.