जनरल जू किनक्सियन ने 1989 में तियानमेन चौक पर छात्रों के खिलाफ सेना भेजने के आदेश को मानने से इनकार किया था तियानमेन नरसंहार में चीनी सरकार के मुताबिक 241 लोग मरे, जबकि रेड क्रॉस ने मृतकों की संख्या करीब 2600 बताई थी 1990 में जनरल जू का कोर्ट-मार्शल हुआ और उसका वीडियो अब लीक हो गया है