चीन ने अपनी विक्ट्री परेड में पहली बार एफएच-97 स्टेल्थ तकनीक वाला लॉयल विंगमैन ड्रोन दिखाया एफएच-97 ड्रोन रडार से बचने में सक्षम है और इसे विशेष रूप से हवाई लड़ाइयों के लिए डिजाइन किया गया है यह ड्रोन सिंगल-इंजन वाला मानव रहित बैटल ड्रोन है जो फाइटर जेट्स के साथ उड़कर इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग भी कर सकता है