शाओलिन मंदिर ने मठाधीश शी योंगक्सिन पर प्रोजेक्ट फंड्स और संपत्ति के दुरुपयोग की जांच की घोषणा की है. शी योंगक्सिन पर कई महिलाओं के साथ गलत संबंध और कम से कम एक बच्चे के पिता होने का आरोप लगाया गया है. शाओलिन मंदिर 495 ईस्वी में स्थापित हुआ था और यह जेन बौद्ध धर्म तथा कुंग फू के लिए प्रसिद्ध है.